इस लेख में भारत के सबसे अच्छे और किफायती एयर conditioner के बारे में जानकारी दी गई है आप को इस आर्टिकल से AC के features, price और बहुत कुछ information मिलेगी।
1. Panasonic 1.5 Ton 5 star split inverter AC-
इस ac को आप miraie app से control कर सकते हैं य़ह AI आधारित technology से ac के सभी कार्यो को करता है इससे आप temperature, sleep mode, dry mode आदि को कर सकते हैं य़ह OK Google और Alexa के साथ से भी work कर सकता है।
Twin cool inverter की तकनीक से इसकी कूलिंग efficiency बेहतर है 2 मिनिट में रूम को कूल कर देता है
इसमें 100 % copper का उपयोग किया गया है जिससे heat resistant अच्छे से काम करती है इसकी वोल्टेज रेंज 100V से 290V तक है,
एवं 5 star rating के कारण इलेक्ट्रिसिटी कम उपयोग करता है तथा 10 year compressor warranty, 5 year PCB warranty के साथ आता है।
य़ह PM 2.5 filter का use करके कमरे की indoor air को clean करता है, dry mode से room की humidity को कम करने में सक्षम है इस Air conditioner (AC) के comfort रूम size 180 square feet हैं ।
Panasonic 1.5 Ton 5 star, Twin - cool inverter split AC की कीमत (price) -
2020 model - 39,990 रुपये
2022 model - 43,990 रुपये
2. Whirlpool 1.5 Ton 5 star split inverter AC (1.5 T magicool pro)-
इसकी price- 34,990 रुपये तथा य़ह एक बेस्ट seller AC है rotary compressor तथा copper condenser है इसकी 1 year product, 1 साल condenser, 10 साल compressor warranty मिलती है ।
Auto Restart system के होने power cut होने पर automatic शुरू हो जाता है इस ac को आप remote से control कर सकते हैं तथा remote से विभिन्न मोड पर स्विच व temperature सेट कर सकते हैं। 5 स्टार रेटिंग होने के कारण कम बिजली का उपयोग करता है।
Sleep mode on करने पर ac ऑटोमेटिक तापमान को adjust जिससे आप comfort sleeping कर सकें । dry mode का use करके आप humidity control कर सकते हैं cool और fan mode का भी use कर सकते हैं।
य़ह AC 55°c पर cool कर सकता है तथा 6th sense fast कूलिंग system व turbo cooling से room जल्दी ठंडक मिलती हैं 6 मिनिट मे room cool हो जाता है य़ह ac 150 square feet रूम के लिए बेहतर होगा।
3. Blue star 1.5 Ton 5 star inverter split AC-
Blue star के इस एसी में 100% copper का use किया गया है इसमे condenser coil और tubes copper की बनाई गई है इसके inverter compressor की warranty 10 साल है मध्यम आकार के कमरे के लिए (111 से 150 square feet) अनुकूल है
52°c के तापमान में भी अच्छी कूलिंग देता है तथा इसमें automatic 4D swing mode, cooling access room, turbo cool, eco mode व comfort sleep mode जिससे आप अपने आराम के अनुसार कूलिंग adjust कर सकते हैं आप remote से सभी mode और तापमान control कर सकते हैं।
5 star रेटिंग होने से य़ह बिजली का कम लेता है जिससे बिजली की बचत होती है amazon पर य़ह 6th बेस्टसेलर AC हैं इसकी कीमत (price) - 41,490/- रुपये है
4. Hitachi 1.5 Ton 5 star window AC (kaze plus) -
य़ह सबसे अच्छा Window कूलिंग capacity AC है इसमें copper condenser का use किया गया। इसमे automatic restart system के कारण power cut होने पर य़ह ऑटोमेटिक on हो जाता है इस एसी में lcd रिमोट होने से आप इस AC के सभी mode और तापमान और time को सेट कर पाते हैं।
कूलिंग के लिए AC में powerful cooling mode है dry mode से आप humidity control कर सकते हैं इसमे dust filter भी हैं, Automatic power saving mode से compressor down हो कर आरामदायक कूलिंग के साथ इलेक्ट्रिसिटी भी बचाता है।
इस AC मे time set (11pm से 5am) कर आराम से sleep ले सकते हैं इस AC मे 1 साल की प्रोडक्ट warranty तथा 5 साल की compressor warranty मिलती है।
Hitachi 1.5 Ton, 5 star Window AC की price - 33,290 रुपये ।
5. IFB 7 Stage air treatment 1.5 Ton 3 star split inverter AC -
IFB एसी (AC) में indoor unit (IDU) तथा outdoor unit (ODU) है ODU पर वेदरप्रुफ coating के कारण rain, गर्मियों धूल आदि से नुकसान नहीं होता है इस Air conditioner मे copper pipe, copper condenser और evaporator है।
य़ह AC भी power cut होने पर auto restart होता है इसकी voltage रेंज 230 वोल्ट है इसमें fireproof ECB तथा Ergonomic Remote की सुविधा उपलब्ध है।
Cooling - य़ह AC 58°c temperature पर भी cool कर सकता है इसमें कूलिंग के लिए सुपीरियर कूलिंग पावर, 4 way ऑटो कूलिंग सिस्टम हैं।
7 Stage Air Filters--
Aroma Diffuser
Vitamin c Diffuser
Catechin filter
Activated carbon filter
PM 0.3 filter
Dust filter
Anti-bacterial filter
इस ac में 1 year product warranty, 5 year ODU, PCB warranty, 10 years compressor की warranty मिलती हैं।
IFB 7 Stage air treatment 1.5 Ton, 3 star split inverter AC की price (कीमत) - 36,199 रुपये।
Other articles -